सैमसंग ने हाल ही में Samsung RegiStar app के लिए एक नया अपडेट रोलआउट किया है। इस एप्लिकेशन की मदद से यूजर्स अपने डिवाइस की सेटिंग्स को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं, जिसमें बैक गेस्चर जैसे नए फीचर्स भी शामिल हैं। नवीनतम वर्जन 1.0.48 है और अपडेट का साइज 14.06MB है। आप इसे गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
न्यू अपडेट रोलआउट Samsung RegiStar app
इस अपडेट में एक bug को भी फिक्स किया है जिसमें Mute या unmute वॉल्यूम सही से काम नहीं कर रहे थे और कुछ यूजर्स ने इसका रिपोर्ट भी किया था जिन्हें अब इस अपडेट में फिक्स कर दिया गया है।
इसके अलावा कुछ और रजिस्टर में इश्यूज थे जिन्हें फिक्स किया गया है और इस ऐप को और भी ज्यादा ऑप्टिमाइज और बेहतर बनाया गया है जिससे यूजर्स को एक स्टेबल और बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा
इस ऐप को डाउनलोड और अपडेट करने के लिए आप गैलेक्सी स्टोर से जाकर कर सकते हैं इसके अलावा आप गुड लक मॉड्यूल ऐप से भी इसे अपडेट कर सकते हैं
Samsung Bixby Voice App update गैलेक्सी स्टोर में 3.3.53.16. वर्जन के साथ हुआ लाइव
Samsung Call new update गैलेक्सी स्टोर में 15.2.00.38 वर्जन के साथ हुआ लाइव