Samsung phone high-risk security india भारत सरकार ने जारी किए हाई रिस्क सिक्योरिटी एडवाइजरी

0
1028

Samsung phone high-risk security india: इंडियन गवर्नमेंट ने CERT-In के द्वारा एक सिक्युरिटी एडवाइजरी जारी की है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को तेजी से अपने डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम और फ्रेमवेयर अपडेट करने के लिए भारत सरकार ने कहा है इसमे कहा गया है की कुछ vulnerabilities हैं जो high-risk हैं, और इनका इस्तेमाल hackers द्वारा सेंसिटिव इनफॉरमेशन तक पहुंचने और आर्बिट्रेरी कोड execute करने के लिए हो सकता है. इसलिए, जल्दी से अपने फोन को अपडेट करना जरूरी है.

Samsung phone high-risk security india

सैमसंग अपने गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए दिसम्बर 2023 एंड्रॉयड और one UI सिक्योरिटी पैच अपडेट रोलआउट कर रहा है. लेकिन यहां एक वार्निंग आयी है इंडियन अथॉरिटी CERT-In (Indian computer emergency response team) कि तरफ से ख़ासकर सैमसंग Galaxy devices के लिए जो एंड्रॉयड version 11, 12, 13, और 14 पर चल रहे हैं. इन OS वर्जन वाले डिवाइसेज को हाई रिस्क vulnerabilities का सामना हो सकता है.

Samsung phone high-risk security india government of India press release
Samsung phone high-risk security india

भारत के CERT-In (Indian computer emergency response team) ने एक high-risk warning जारी की है, जिसमें Galaxy devices को इफेक्ट करने वाले क्रिटिकल सिक्युरिटी इशू को हाईलाइट किया गया है. ये vulnerabilities hackers को सिक्युरिटी मेजर्स को बाइपास करने सेंसिटिव डाटा तक एक्सेस करने और arbitrary code execute करने का मौका दे सकती हैं.

ये प्रॉब्लम्स वेरियस फैक्टर से आती हैं जैसे Knox authorization में improper access कंट्रोल और AR Emoji app के साथ प्रॉब्लम्स. अगर ये vulnerabilities exploit हो गई, तो इससे सीरियस कॉन्स्टिट्यूशन हो सकता हैं.

जैसे कि हिप ओवरफ्लो ट्रिगर होना, डिवाइस SIM PIN तक एक्सेस मिलना एलिवेटेड प्रिविलेज के साथ broadcast करना, AR Emoji के सेंड बॉक्स डाटा को पढ़ना Knox गार्ड लॉक को बाइपास करना और और भी.

Samsung phone high-risk security india
Samsung phone high-risk security india

रिपोर्ट के अनुसार इस खतरा से घिरे हुए सॉफ्टवेयर में सैमसंग मोबाइल के एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 13, और 14 शामिल हैं. ये vulnerabilities ऐसी हैं जो डिवाइस के सिक्युरिटी को हैकर बहुत ही आसानी से बाईपास कर सकते हैं अगर कोई साइबर attacker इन ओपनिंग को ढूँढ लेता है नीचे दिए गए सभी चीज बहुत ही आसानी से कर सकता है

  • पूरा फोन कंट्रोल कर सकता है (compromise the targeted system).
  • प्राइवेट AR Emoji files को देख सकता है.
  • आपके इंर्पोटेंट इनफॉरमेशन चुरा सकता है (sensitive information).
  • स्मार्टफोन को लोड कमांड दे सकता है (broadcast with elevated privilege).
  • फोन का सेक्रेड कोड (SIM PIN) जान सकता है.
Samsung phone high-risk security india

सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को स्ट्रांग्ली recommend किया गया है कि वह अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) और firmware को जल्द से जल्द अपडेट करें जैसे की रिपोर्ट में बताया गया है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सैमसंग के कुछ models hackers की potential threats का शिकार हो सकते हैं.

Samsung phone high-risk security india users government alert
Samsung phone high-risk security india

सिस्टम updates को इग्नोर करना hackers को डिवाइस की सिक्युरिटी को बाइपास करने और सेंसिटिव डाटा तक unauthorized एक्सेस पाने का मौका दे सकता है. उम्मीद है की सैमसंग के अगले सिक्युरिटी पैच में ये vulnerabilities फिक्स किये जाएंगे. अगर इस तरीके का कोई भी अपडेट जारी होता है तो उसे तुरंत अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें ताकि अपके डिवाइस की सिक्युरिटी को enhance किया जा सके।

source

Samsung semiconductor technology leaks लीक करने वाले के खिलाफ हुआ अरेस्ट वारंट जारी

Samsung-Owned Harman International Acquires Roon Labs जाने इस roon labs powerful music brand के बारे में

india live TV broadcast on smartphones,(ATSC 3.0) but Samsung and Qualcomm flag critical concerns.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here