Samsung message app update: सैमसंग के हर स्मार्टफोन में सैमसंग मैसेज एप्स पहले से ही उपलब्ध होता है, जिससे गैलेक्सी यूजर्स को मैसेज करना काफी सरल होता है जिससे यूजर्स मल्टीमीडिया मैसेज, टेक्स्ट, इमोजी, gif भेजना और प्राप्त करना बहुत आसान है। और हाल ही में सैमसंग ने इस एप्लिकेशन को अपडेट किया है, जिसका वर्जन 15.1.00.8 है
Samsung message app update मे किया गया सुधार
इस अपडेट में सैमसंग ने bug issue, को ठीक करके ऐप की फंक्शनैलिटी को बेहतर बनाया है, जिससे गैलेक्सी यूजर्स को और भी बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके इसमें कोई नए फीचर्स या बदलाव नहीं हुआ हैं, लेकिन इन जो bug issue थे, उन्हें सही करने से एप्लिकेशन की प्रदर्शन में सुधार हुआ है।
सैमसंग लगातार अपने मैसेज ऐप को और भी ज्यादा स्टेबल और बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है और लगातार अपडेट देकर उसमें इंप्रूव करता है जिससे गैलेक्सी यूजर को एक बेहतर एक्सपीरियंस कराया जा सके और मेरी एक ही सलाह है कि गैलेक्सी यूजर्स को अपने ऐप को अपडेट करके नए फीचर्स और स्टेबिलिटी के साथ use करना चाहिए
इस अपडेट को करने के लिए गैलेक्सी स्टोर में जाएं फिर मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद अपडेट पर जाएं और मैसेज ऐप को अपडेट करें इस अपडेट का पैकेज साइज 85.43MB है. इसके अलावा इसका लेटेस्ट वर्जन थर्ड पार्टी सोर्स पर अवेलेबल है डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
Samsung Weather Update 1.6.75.6: Bugs फिक्स, के साथ इंप्रू फंक्शनैलिटी को किया गया इंप्रूव