Samsung iFixit self-repair program: सैमसंग देगा ओरिजिनल पार्ट खुद से ही रिपेयर कीजिए अब galaxy Z flip 5 और Galaxy z Fold 5

0
883
Samsung iFixit self repair program
Samsung iFixit self repair program

Samsung iFixit self-repair program: सैमसंग ने अपने iFixit self-repair प्रोग्राम में अपने दो और स्मार्टफोन मॉडल को ऐड कर दिया है जिसमें Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 है इसमें कस्टमर खुद से इन स्मार्टफोन को रिपेयर करेंगे यह प्रोग्राम अभी के समय साउथ कोरिया और यूरोपीय कस्टमर के लिए चालू किया गया है

Samsung iFixit self-repair program

सैमसंग ने पहली बार अपने Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 को iFixit self-repair प्रोग्राम में शामिल किया है जिसमें सैमसंग काफी सारे सुविधा भी देता है ताकि वह इन स्मार्टफोन को अच्छी तरीके से रिपेयर कर सके और उनके लाइफ को काफी ज्यादा समय तक बढ़ा सकें इससे कस्टमर को काफी ज्यादा फायदा भी होने वाला है

इस iFixit self-repair program में सैमसंग और भी अपने डिवाइस को दिसंबर लास्ट तक ऐड करने वाला है जिसमें गैलेक्सी S23 सीरीज, गैलेक्सी टैब S9 सीरीज और गैलेक्सी बुक 2 प्रो series शामिल होने वाले हैं

इस iFixit self-repair program मैं सैमसंग सारे ओरिजिनल पार्ट को देता है जिसमें मेन स्क्रीन, बैक ग्लास, चार्जिंग पोर्ट, फिंगरप्रिंट रीडर, बैटरी, स्पीकर, सिम ट्रे, साइड की, और वॉल्यूम की, और भी जितने स्पेयर पार्ट है उनको सैमसंग कस्टमर को देता है इसके अलावा सैमसंग जितने भी रिपेयर टूल हैं उनको भी कस्टमर को देता है और इन टूल को रखने की भी अनुमति दिया है

सैमसंग अपना iFixit self-repair program को सबसे पहले 2022 में उस में लॉन्च किया था इसके बाद और इस साल इस सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम को सैमसंग ने और भी कंट्री जिसमें साउथ कोरिया ब्राजील मेक्सिको और कुछ यूरोपीय कंट्री भी शामिल थे लेकिन सैमसंग यूरोप के 30 और कंट्री में यह सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम को बढ़ाने वाला है जिसमें कुछ कंट्री डेनमार्क ग्रीस हंगरी और पुर्तगाल भी शामिल हैं. सैमसंग इस प्रोग्राम को इंडिया में लेगा या नहीं इसके बारे में कुछ ऑफीशियली नहीं बताया है लेकिन यह प्रोग्राम इंडिया में आती है

Samsung iFixit self-repair program
Samsung iFixit self-repair program

Samsung iFixit self-repair program. All Galaxy devices list

smartphone

  • Galaxy S20 / S20+ / S20 Ultra
  • Galaxy S21 / S21+ / S21 Ultra
  • Galaxy S22 / S22+ / S22 Ultra
  • Galaxy S23 / S23+ / S23 Ultra
  • Galaxy S23 FE
  • Galaxy Z Flip5 / Z Fold5Galaxy A05s

Tablet

  • Galaxy Tab S9 / Tab S9+ / Tab S9 Ultra
  • Galaxy Tab S9 FE / S9 FE+
  • Galaxy Tab A9 / A9+

Laptops

  • Galaxy Book Pro (15-inch) / Pro 360 (15-inch)
  • Galaxy Book2 Pro (15-inch) / Pro 360 (15-inch)

सैमसंग आने वाले समय में अपने सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम में और भी डिवाइसेज को ऐड करने वाला है

Samsung

Galaxy Z Fold 5 December security update India मैं शुरू कर दिया गया है

galaxy s24 series all Ram and storage leak: सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज का ram और स्टोरेज leaks आ चुका है

ASML and samsung deal 2nm chipset: ASML करेगा सैमसंग की मदद 2nm चिप बनाने में इस डील में बनेगा साउथ कोरिया में रिसर्च सेंटर

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here