Samsung Galaxy Z Flip5 Maison Margiela Edition बेहद premium डिजाइन के साथ जाने इसके powerful स्पेसिफिकेशंस के बारे में

0
1417

सैमसंग ने एक बार फिर फैशन और टेक्नोलॉजी को एक साथ मिलाकर एक यूनिक और अमेजिंग डिजाइन के साथ अपने Galaxy Z Flip5 Maison Margiela Edition निकाल दिया है और यह ऑफीशियली लॉन्च भी हो गया है देखने में काफी सुंदर और यूनिक डिजाइन के साथ आता है

Galaxy Z Flip5 Maison Margiela Edition Available sell

Galaxy Z Flip5 Maison Margiela Edition
Galaxy Z Flip 5 Maison Margiela Edition Back cover

यह बहुत ही ज्यादा प्रीमियम देखने में लग रहा है यह पूरे ग्लोबल मे अभी उपलब्ध तो नहीं है यह सिर्फ China, Hong Kong, और South Korea, जैसे देशों में उपलब्ध है सैमसंग ने यह यूनिक गैलेक्सी Z Flip 5, का एडिशन Maison Margiela के कोलैबोरेशन के साथ बनाया है आपको बता दू कि Maison Margiela एक paris की फैशन कंपनी है जो की बेहद लग्जरी प्रोडक्ट को यूनिक तरीके से बनती है

Galaxy Z Flip 5, Maison Margiela EditionDesign

Samsung Galaxy Z Flip 5, Maison Margiela Edition एक ऐसा रियल ग्लास डिजाइन को दिखाता है इसमें silver और metallic effects है जो कि इसे एक यूनिक एडिशन बनता है फैशन हाउस के सिग्नेचर तकनीक से हासिल किया गया यह बेहद attraction reflective लगता है साथ आने वाला Flip लेदर केस खुद में एक मास्टर पीस देखने में लगता है

Galaxy Z Flip 5, Maison Margiela Edition packaging

Samsung Galaxy Z Flip 5, Maison Margiela Edition के अलावा इसके पैकेजिंग की बात करें तो इसकी पैकेजिंग भी यूनिक तरीके से किया गया है साथ ही इस पैकेजिंग में मिलने वाले और भी प्रोडक्ट को भी बेहद क्रिएटिविटी के साथ Maison Margiela Edition के साथ effects दिया गया है

Galaxy Z Flip 5, Maison Margiela Edition UI Customization

Samsung Galaxy Z Flip 5 Maison Margiela Edition को बाहर से ही नहीं बल्कि इसके Software UI को भी बेहद कस्टमाइज किया गया है Samsung Galaxy Z Flip 5, Maison Margiela Edition के साथ इसकी booting animation और इसके अंदर Home interface को भी Maison Margiela Edition के साथ मैच किया गया है

Galaxy Z Flip5 Maison Margiela Edition price

Samsung Galaxy Z Flip 5, Maison Margiela Edition की price की बात करें तो वह भी काफी प्रीमियम होने वाला है इसकी प्राइस जो स्टार्ट होती है 512 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट उसकी कीमत india मे Rs. 1,60,395 ($1,923) होने वाला है

Galaxy Z Flip5 Maison Margiela Edition specification

FeatureSpecification
model Galaxy Z Flip 5, Maison Margiela Edition
Main Display6.7-inch Full-HD+ Dynamic AMOLED, 120Hz refresh rate, 2640×1080 pixels, 425ppi
Flex Window3.4-inch AMOLED screen, 60Hz refresh rate, 720×748 pixels
Processor4nm Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2, Adreno 740
RAM and Storage8GB LPDDR5X RAM, 256GB/512GB UFS 4.0 storage
SoftwareAndroid 13-based One UI 5.1.1 To upgrade to Android 14-based One UI 6.1
Camera 12MP main camera with OIS, 12MP ultra-wide
Front Camera10MP selfie camera
Battery and Charging3,700mAh, 25W wired charging, 15W wireless charging
AudioStereo speaker with Dolby Atmos audio
Securityfingerprint scanner
Dimensions & Weight85.1 x 71.9 x 15.1 mm (Folded), 165.1 x 71.9 x 6.9 mm (Unfolded) 187 grams
OthersIPX8 water resistant, NFC, Type-C port, eSIM support
price$1,923. ,₹1,60,395. (512GB storage)

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here