Samsung Galaxy XCover 7 सैमसंग का सबसे powerful मजबूत फोन जल्द ही India में लॉन्च होगा यह फोन भी BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है

0
1285

सैमसंग स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग अपने XCover series का एक और नया मॉडल ऐड करने वाला है जो की Samsung Galaxy XCover 7 होगा सैमसंग का XCover series बेहद rough and tough फोन होता है जो की ऐसी सिचुएशन में use करने के लिए बनाया गया है जहां पर बेहद rough कंस्ट्रक्शन जैसी काम होती हो और उसी को ध्यान में रखकर सैमसंग ने अपना एक new XCover series को लाया था

Samsung Galaxy XCover 7 listed in BIS Certification

Samsung Galaxy XCover 7
XCover7 BIS Certification

सैमसंग का यह Samsung Galaxy XCover 7 जो की हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है सरप्राइज की बात यह है कि सैमसंग ने अपने XCover 5 और XCover 6, को इंडिया में लॉन्च नहीं किया था

लेकिन वही Galaxy XCover 7 BIS, (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन पर इस model number SM-G556B लिस्ट होना एक बेहद सरप्राइजिंग बात है और उम्मीद है कि यह जल्द ही इंडिया में लॉन्च होगा आप इसे उस जगह use कर सकते हैं जहां पर rough and tough जैसी काम होती हो यह फोन अपने साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ भी आता है

XCover 7 Design and build quality

Samsung Galaxy XCover 7

Galaxy XCover 7 डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह बेहद मजबूत और यूनिक डिजाइन के साथ आता है इसकी फ्रंट में एक वॉटर ड्रॉप नोच है और back में एक Dual कैमरा माड्यूल के साथ फ्लैशलाइट दिया गया है पीछे का डिजाइन देखने से ही मालूम पड़ता है बेहद ही मजबूत है

यह डिवाइस MIL-STD-810H स्टैंडर्ड सर्टिफाइड है इसके साथ यह डिवाइस ip68 वाटर एंड डस्ट पार्टिकल रेजिस्टेंस है जिससे यह डिवाइस harsh conditions और girne जैसे जगह पर भी अच्छे से वर्क करेगी

Display

इस डिवाइस में 6.65-inch PLS LCD display है जो 1080×2400 pixels की resolution 396 PPI के साथ आता है जो की Bezel-less waterdrop notch के साथ आता है

Camera

यह फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है वही दूसरी 8 मेगापिक्सल का कैमरा होने वाला है और जस्ट नीचे ही एक फ्लैशलाइट दिया गया हैऔर बात करें फ्रंट में तो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है

Battery and charging

Samsung Galaxy XCover 7 मैं 4500mah का एक बैटरी दिया गया है जो कि लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए काफी है साथ ही इसको फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट भी मिल जाता है जो की 25 watt चार्जर को सपोर्ट करता है

Performance

यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ इंडिया में आने वाली है साथ ही इसमें और भी कनेक्टिविटी जैसे वाई-फाई ब्लूटूथ एनएफसी जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट मिलने वाला है उम्मीद की जा रही है इसमें MediaTek Dimensity 6100+ होने वाला है

Ram and storage

XCover 7 मैं 6GB की Ram और 128GB की स्टोरेज दी गई है जिसे आप एसडी कार्ड स्टॉल भी दिया गया है जिसके द्वारा 1tb तक स्टोरेज बढ़ाकर आप इसमें वीडियो और फोटो एप्स को ज्यादा से ज्यादा रख सकते हैं

OS And UI

यह फोन इन लेटेस्ट OneUI6 based on Andriod 14 out of the box आने वाला है

Water and dust resistance

XCover 7 अपने मजबूती के लिए ही जानी जाती है तो इसमें वह सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो इस XCover 7 को काफी मजबूत बनाते हैं इसीलिए इसमें ip68 रेटिंग जो कि आपके फोन को धूल मिट्टी और वॉटर डैमेज से प्रोटेक्ट करेंगे साथ ही मिलिट्री ग्रेड से सर्टिफाइड होने की वजह से काफी मजबूत भी होने वाला है

Price and availability

यह फोन अगले साल 2024 मे लॉन्च होने वाला है और इसकी प्राइस भी काफी ज्यादा होने वाला है जिस तरीके से rough and tough डिवाइस होने वाला है इसकी प्राइस की उम्मीद की जा रही है कि यह लगभग ₹55000 के अराउंड लांच होने वाला है

हालांकि यह फोन बहुत ही ज्यादा प्रीमियम नहीं दिखने वाला क्योंकि यह फोन rough and tough सिचुएशन में use करने के लिए बनाया गया है तो इसमें एक मजबूत डिजाइन और लुक के साथ आती है

और अगर आप भी ऐसी कोई फोन की खोज में है जो कि आप ऐसी जगह काम करते हैं जहां पर बहुत ही ज्यादा धूल मिट्टी और कंस्ट्रक्शन जैसी काम हो तो वहां के लिए यह फ़ोन काफी अच्छा साबित होने वाला है

Samsung Galaxy XCover 7 specification

FeatureSpecification
Design & BuildMIL-STD-810H certified, IP68 water and dust resistance
Display6.65-inch PLS LCD, 1080×2400 pixels, 396 PPI, Waterdrop notch
CameraDual Rear: 64MP (Primary) + 8MP, Front: 16MP Selfie Shooter, Flashlight
Battery4500mAh, Type-C port, 25W fast charging support
PerformanceMediaTek Dimensity 6100+, 5G connectivity, Wi-Fi, Bluetooth, NFC
RAM & Storage6GB RAM, 128GB storage (expandable up to 1TB with SD card)
OS & UIOneUI6 based on Android 14
Water & Dust Resist.IP68 rating, Military-grade certified
Price & AvailabilityExpected launch in 2024, Estimated price around ₹55,000

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here