Samsung galaxy S24 ultra 4k 120fps video recording करने वाला है

0
848
Galaxy s23ultra
Galaxy s23ultra

Samsung galaxy S24 ultra 4k 120fps video recording: ऑनलाइन कुछ दिनों से गैलेक्सी S24 सीरीज में आने वाले नए फीचर्स और हार्डवेयर के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही हैं हाल ही में एक और नई खबर आई है जिससे पता चलता है कि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 4K 120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन होने वाला है।

Samsung galaxy S24 ultra 4k 120fps video recording

कुछ समय पहले ही Walmart की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फीचर्स की जानकारी मिली है, जबकि गैलेक्सी S24 सीरीज का आधिकारिक लॉन्च 17 जनवरी को सैन जोस, यूएसए में होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान होने वाला है।

ICE UNIVERSE के अनुसार, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा इस बार काफी शक्तिशाली कैमरे के साथ आएगा। उन्होंने बताया है कि इस बार गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 4K 120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है

जबकि पिछले बार गैलेक्सी S23 Ultra में 8K 30fps, 4K 60fps और Full HD में 960fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती थी। इस बार लगता है कि गैलेक्सी यूजर्स को S24 अल्ट्रा कैमरे में कई अपग्रेड देखने को मिलेगा।

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल कैमरा होगा और दो टेलीफोटो लेंसेस होंगे जिनमें पहला 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का है इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट और सामने भी 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा ये सभी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटीग्रेटेड फीचर्स के साथ आएंगे।

galaxy S24 ultra 4k 120fps video

Source

Samsung galaxy S24 USB-C motherboard के साथ सिम ट्रे का हुआ इमेज लिक्स देखें इससे जुड़ी जानकारी

Galaxy S24 Ultra camera hardware leaked: सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का कैमरा हार्डवेयर का लाइव इमेज हुआ लीक.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here