सैमसंग ने अपने Galaxy S23 FE 5G, Android 14 based One UI 6.0 update रिलीज कर दिया है यह अपडेट Exynos, वेरिएंट के लिए रिलीज किया गया है लेकिन जल्द ही इसके अलावा Qualcomm, वेरिएंट के लिए भी Android 14 based One UI 6.0, का अपडेट जारी हो जाएगा इस अपडेट के साथ आने वाले फीचर से आपका एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.
Samsung Galaxy S23 FE 5G Android 14 based One UI 6.0, update के कुछ खास फीचर्स
- Quick Settings Panel: अब पिछले वाले से और भी ज्यादा अच्छा पिक पैनल सेटिंग का इंटरफेस देखने को मिलेगा
- Home Screen और Widgets: होम स्क्रीन और विजेट्स को अब और भी नए लुक के साथ देखने को मिलेगा
- Fresh Design Emojis: अब आप मैसेज और chat के दौरान और भी अच्छी तरीके का इमोजी के साथ मैसेज या चैट कर सकते हैं
- Latest Android Security Patch: यह अपडेट Latest Android Security Patch अपडेट के साथ रिलीज किया गया है जिससे आपकी डिवाइस की सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी दोनों बनी रहेगीइसके अलावा भी यह अपडेट में कई सारे फीचर्स आपको मिलेंगे जो कि आपका एक्सपीरियंस को और भी बढ़ा देगा
Galaxy S23 FE 5G, एक फ्लैगशिप बजट स्मार्टफोन है जो कि अपने साथ कई सारे धमाकेदार specification लेकर आता है
- DISPLAY सैमसंग गैलेक्सी s23 FE 5G में 6.4-inch FHD+ Dynamic AMOLED 2X Display: Adaptive 120Hz refresh rate के साथ आता है
- Processor इसमें Exynos के अलावा भी एक दमदार Qualcomm Snapdragon 8 gen 1, प्रोसेसर भी है जो की काफी फास्ट प्रोसेसर है
- Battery and charger फोन में 4500mah की बैटरी के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है जो की वन day का बैटरी लाइफ आराम से निकाल देता है
- Camra इसमें 50 मेगापिक्सल OIS के साथ में कैमरा दिया गया है साथ की 8 मेगापिक्सल telephoto लेंस भी मिल जाता है जो की दमदार जूमिंग 3x optical zoom और 30x डिजिटल जूम कैपेबिलिटी देते हैं
- Wireless charging गैलेक्सी S23 FE 5G अपने साथ वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ ip68 वाटर एंड डस्ट रेटिंग के साथ आता है
- Other features इसके अलावा भी कई सारी फीचर्स लेकर आता है लाइक सैमसंग Dex, गुड लक सपोर्ट, NFC,
इस Galaxy S23 FE 5G Android 14 को इंस्टॉल कैसे करें
इस Galaxy S23 FE 5G Android 14 अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए अपने गैलेक्सी S23 FE 5G, में सबसे पहले अपने सेटिंग्स में जाएं इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट में इसके बाद डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर टैप करें और अब अवेलेबल अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें
Settings >> Software Update >> Download and Install
Galaxy S23 FE 5G, अभी फर्स्ट एंड्रॉयड मेजर अपडेट मिला है और अभी फ्यूचर में इसको 3 मेजर एंड्राइड अपडेट मिलने वाला है साथ ही सिक्योरिटी पैच अपडेट तो आप इस सैमसंग के आने वाले फ्यूचर में बहुत सारी अमेजिंग फीचर्स का मजा इसी स्मार्टफोन में ले सकते हैं