Samsung Galaxy Enhance X App: बजट स्मार्टफोनों में भी अब उपलब्ध, इन सभी स्मार्टफोन में दिखेगा इसका सपोर्ट

0
1015

Samsung Galaxy Enhance x App: Samsung galaxy A33 स्मार्टफोन में हाल ही में android 14-based one ui 6.0 का अपडेट मिला हुआ था जिसके बाद डिवाइस में कई नई फीचर्स और एनहैंसमेंट देखने को मिला इसके अलावा इसमें सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन में दिखने वाला Galaxy Enhance X App का सपोर्ट अब गैलेक्सी A33 में मिल रहा है

Samsung Galaxy Enhance x App

Galaxy Enhance x App का सपोर्ट अभी उन डिवाइस में मिल रहा है जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6 पर चल रहे हैं और इनमें से भी कुछ एक्सक्लूसिव मॉडल में ही मिल रहा है जिसमे गैलेक्सी A33 मॉडल में भी इसका सपोर्ट मिल गया है

Galaxy Enhance x App क्या है और इससे क्या होता है

सैमसंग के द्वारा बनाया गया Galaxy Enhance x App एक AI फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप है Galaxy Enhance x App AI, की मदद से फोटो और वीडियो की क्वालिटी और क्लेरिटी एनहांस कर देता है

Galaxy Enhance x App के द्वारा आप फोटो और वीडियो में मैन्युअल एडिटिंग का ऑप्शन भी देता है जिसके द्वारा brightness, contrast, sharpness, noise reduction, और इसके अलावा आप रेजोल्यूशन और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं इसके अलावा इस ऐप में एक स्मार्ट मोड का भी ऑप्शन है जिसके द्वारा यह ऐप आपकी वीडियो और इमेज को AI, की मदद से एडिट कर कर देता है

जो भी गैलेक्सी a33 यूजर्स है वह Galaxy Store से जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को use करके एक बेहतर एक्सपीरियंस करें

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here