Samsung galaxy watch 4 security update India मे रोल आउट शुरू कर दिया गया है

0
828
Samsung Galaxy Watch
Samsung Galaxy Wearable

galaxy watch 4 security update India: सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के लिए एक नया दिसंबर का सिक्योरिटी पैच अपडेट भारत में शुरू कर दिया गया है और इस अपडेट का बिल्ड वर्जन R870XXU1HWL1 है जिसका साइज लगभग 517.19MB है। यह अपडेट अभी गैलेक्सी वॉच 4 ब्लूटूथ वर्जन के लिए रोल आउट किया गया है।

galaxy watch 4 security update India

इस अपडेट से गैलेक्सी वॉच 4 का सिस्टम सुरक्षित हो गया है और वैलेनेबिलिटी और समस्याएं ठीक की गई हैं। साथ ही गैलेक्सी वॉच की परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी भी बेहतर बनाया गया है सैमसंग ने इस अपडेट में वॉच फेस, बैटरी टाइल्स, बर्ड्स के साथ कंट्रोल, क्विक टाइमर एप, सैमसंग हेल्थ, कंट्रोल योर फोंस, बैकअप एंड रीस्टोर, जैसे फंक्शन को काफी ज्यादा इंप्रूव किया गया है।

इस सिक्योरिटी अपडेट को अपने गैलेक्सी वॉच में करने के लिए आपका गैलेक्सी वॉच जीस स्मार्टफोन से कनेक्ट है उसमें वियरेबल ऐप को खोलें इसके बाद सेटिंग में जाएं और वॉच सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें इसके बाद डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर और फिर इस अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टॉल नाउ पर क्लिक कर सकते हैं

Samsung galaxy watch 4 security update India

दिसंबर 2023 का सिक्योरिटी पैच अपडेट सैमसंग जल्दी इंडिया में और भी गैलेक्सी वॉच डिवाइसेज में रिलीज करने वाला है

Source

Galaxy S22 December 2023 security update India: में मिलना चालू हो गया है

Galaxy A52s December 2023 security update India: में मिलना चालू हो गया है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here