Samsung Galaxy Tab A9 series Kids Edition: सैमसंग ने बच्चों के लिए सबसे बढ़िया टैबलेट किया लॉन्च जाने इसकी खासियत

0
1010

Galaxy Tab A9 series Kids Edition को सैमसंग ने Indonesia मे लॉन्च कर दिया है इस टैबलेट को खास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है सैमसंग का यह स्पेशल kids, एडिशन बच्चों के लिए काफी ज्यादा सेफ एंड सिक्योर टैबलेट होने वाला है जो की काफी स्टाइलिश और कम प्राइस में लॉन्च किया गया है यह किड्स एडिशन काफी पावरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ आता है

सैमसंग ने Galaxy Tab A9 series Kids Edition टैबलेट को दो मॉडल में लॉन्च किया है जिसमें गैलेक्सी A9 8.7 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले के साथ आता है और A9 प्लस 11 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है दोनों ही डिस्प्ले 90 हॉर्स रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। इसके अलावा सैमसंग इसमें 1 वर्ष का सैमसंग केयर प्लस बोनस दे रहा है जिसके दौरान 1 वर्ष के अंदर स्क्रीन और डिवाइस में डैमेज होने पर फ्री मे सैमसंग रिपेयर करने वाला है

Samsung Galaxy Tab A9 series Kids Edition

आजकल के समय बच्चे ज्यादातर स्मार्टफोन में अपना समय बिताने लगे हैं जो कि बच्चों के भविष्य के लिए काफी बुरा साबित हो सकता है और स्मार्टफोन बच्चों के लिए safe और secure बिल्कुल भी नहीं है। इसके अलावा इसमें सैमसंग knox सिक्योरिटी दी गई है जिससे डिवाइस और भी ज्यादा सेफ एंड सिक्योर हो जाता है.

स्मार्टफोन में किसी भी प्रकार के ब्राउज़र में बच्चों के लिए कोई सेफ मॉड नहीं होता है और सोशल मीडिया पर भी इतने सारे adult content video reels आजकल देखने को मिल रहे हैं जो की बच्चों के लिए बिल्कुल सही नहीं है और उनके भविष्य को खराब कर रहे हैं और ना ही पेरेंट्स इन स्मार्टफोन में कोई रिस्ट्रिक्शन लगा सकते हैं जिससे उनके बच्चे कोई hot video वीडियो या adult content नहीं देख पाए।

Galaxy Tab A9 series Kids Edition samsung lunches for kids
Samsung Galaxy Tab A9 series Kids Edition

इन्हीं सब प्रॉब्लम को देखते हुए सैमसंग ने अपना Galaxy Tab A9 series Kids Edition को लांच किया है जिसमें कई सारे फीचर है जिनके द्वारा बच्चों को ऑनलाइन दुनिया से कनेक्ट रखते हुए रिस्ट्रिक्शन और कंट्रोल दोनों पेरेंट्स के हाथ में होते हैं सैमसंग ने इस Tablet में जितने भी फीचर्स दिए हैं वह सब बच्चों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं।

इसमें सेफ ब्राउज़र से लेकर ऐप्स गेम को भी ऐसे डिजाइन किया गया है जिसे खेलते और चलाते वक्त बच्चे कई सारी education स्किल को सीख सकते हैं सैमसंग गैलेक्सी A9 सीरीज काफी बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है जो कि बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है उसके साथ इसमें पावरफुल चिपसेट और एक बड़ी बैटरी भी आता है जो की काफी लंबे समय तक बैटरी बैकअप देने वाला है।

Samsung Galaxy Tab A9 series Kids Edition samsung kids

पेरेंट्स इस टैबलेट में अपने बच्चों की स्क्रीन टाइमिंग मॉनिटर के साथ उनके एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकते हैं। बच्चे इसमें कैमरा और इंटरनेट का use कर सकते हैं बिलकुल सेफ तरीके से बच्चे अपने ऑनलाइन फ्रेंड से जुड़ने के बाद कई सारे मिशन और टास्क को कंप्लीट कर सकते हैं

जिसमें ब्लॉक coding गेम के साथ प्रॉब्लम सॉल्व सीखना, कुकिंग सीखना, म्यूजिक और डांस के साथ और baby’s canva पर ड्राइंग कलरिंग पेंटिंग को सिखाना जैसे काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इसमें eyes comfort shield, भी दिया गया है जिससे बच्चों की आंखों पर कम प्रभाव पडे।

Samsung Galaxy Tab A9 series Kids Edition 
New kids Tablet
Galaxy Tab A9 series Kids Edition

Samsung Galaxy A9 kids Edition specification

  • Display: गैलेक्सी A9 किड्स एडिशन में 8.7 इंच की HD+ रेजोल्यूशन के साथ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो की 60hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है
  • Processor: इसमें MediaTek Helio G99 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो की 6nm, के पर बना हुआ है जिसका AnTuTu 10 स्कोर 416643, के करीब है
  • Ram and storage: यह टैबलेट दो वेरिएंट में आता है जिसमें 4GB+ 64GB स्टोरेज, और 8GB+128GB स्टोरेज, और इसकी स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ किया जा सकता है
  • Camera: 2 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी और 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है
  • Connectivity: यह 4G, वाई-फाई 5, Bluetooth 5.3,GPS, कनेक्टिविटी के साथ होने वाला है
  • Battery and charger: 5100mAh बैटरी के साथ 15 वाट का चार्ज दिया गया है जो कि USB 2.0 Type-C port के साथ आता है
  • OS and UI: एंड्राइड 13 one ui 5.1.1 के साथ आता है जो की सैमसंग किड्स मोड पर चलता है
  • Price: IDR 3,299,000 (₹17,673.97) ($ 211.84)

Samsung Galaxy A9 plus kids Edition specification

  • Display: गैलेक्सी A9 किड्स एडिशन में 11 इंच की Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो की 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है
  • Processor: इसमें Snapdragon 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो की 6nm, के पर बना हुआ है जिसका AnTuTu 10 स्कोर 445226, के करीब है
  • Ram and storage: Galaxy a9 plus टैबलेट दो वेरिएंट में आता है जिसमें 4GB+ 64GB स्टोरेज, और 8GB+128GB स्टोरेज, और इसकी स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ किया जा सकता है
  • Camera: 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी और 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है
  • Connectivity: यह 5G, 4G, वाई-फाई 5, Bluetooth 5.3, GPS, कनेक्टिविटी के साथ होने वाला है
  • Battery and charger: 7,040mAh बैटरी के साथ 15 वाट का चार्ज दिया गया है जो कि USB 2.0 Type-C port के साथ आता है
  • OS and UI: एंड्राइड 13 one ui 5.1.1 के साथ आता है जो की सैमसंग किड्स मोड पर चलता हैPrice: IDR 4,999,000 (₹ 26,781.50) ( $321)

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here