Galaxy s24 colour design officially image renders: गैलेक्सी s24 के इन चार कलर के साथ देखें इनकी डिजाइन

0
1078
Samsung galaxy s24 128GB UFS 3.1 slow storage said news
Galaxy s24

Galaxy s24 colour design officially image renders: Galaxy s24 colour and design officially renders: Samsung Galaxy S24 सीरीज की तस्वीरें पहले ही लीक हो गई हैं जो अगले महीने लॉन्च होने वाली है इसमें चार विभिन्न रंग ऑप्शन्स हैं और उसकी डिजाइन में प्रीमियम फील है.

Galaxy s24 colour design officially image renders

Galaxy s24 Amber Yellow colour design officially image renders
Galaxy s24 colour design officially image renders Amber Yellow

Galaxy s24 colour design officially image renders ऑफीशियली चार रंगों में उपलब्ध होगा Onyx Black, Marble Gray, Cobalt Violet, और Amber Yellow. इसके अलावा, विभिन्न एंगल्स से ली गई इमेजें इसके डिजाइन को बेहतरीन तरीके से दिखा रही हैं

Galaxy S24 मेटेलिक फ्रेम के साथ आने वाला है और तस्वीर में स्पष्ट रूप से दिखता है कि वॉल्यूम और पावर बटन लंबे वर्टिकल रूप में हैं। इसके अलावा नेटवर्क एंटीना भी ऊपर मे ही स्थित है।

Galaxy S24 छोटे और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आएगा जिसमें Armor Aluminum फ्रेम होगा S24 Ultra में टाइटेनियम फ्रेम की संभावना है और फ्रंट में पंचहोल सेल्फी कैमरा ऊपर की ओर होगा जबकि नीचे under-display अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट भी होगा।

Galaxy S24 Ultra इस बार फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा जो कुछ लोगों को carved स्क्रीन की योजना को छोड़कर निराश कर सकता है S24 और S24 Plus में ट्रिपल कैमरा होगा जबकि S24 Ultra में क्वॉड कैमरा होगा।

Galaxy s24 specification

Galaxy s24 Onyx Black colour design officially image renders
Galaxy s24 colour design officially image renders Onyx Black
  • Processor: Galaxy S24 सीरीज में Qualcomm का नवीनतम Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा लेकिन यूरोप में Samsung ने अपने Exynos 2400 चिपसेट के साथ भी लॉन्च करने वाला है
  • Ram and storage: Samsung Galaxy S24 में 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन होगा जबकि S24 Plus में 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज मिलेगा। S24 Ultra में 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज के साथ एक यूनिक वेरिएंट होगा जो केवल Samsung की ऑफिशल साइट से खरीदा जा सकेगा और इसमें 12GB RAM और 1 टेराबाइट स्टोरेज होगा।
  • Display: Samsung Galaxy S24 में Full HD+ 2x Dynamic AMOLED स्क्रीन होगी जबकि S24 Plus और S24 Ultra में WQHD+ डिस्प्ले होगा। सभी मॉडल्स में 2,500 Nits की ब्राइटनेस होगी जो Galaxy S23 सीरीज की 1,750 Nits से तुलना में बढ़ी है Galaxy S24 में डिस्प्ले में अपग्रेड किया गया है जबकि S23 series में M12 OLED डिस्प्ले था और अब M13 OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।
  • Camera: Galaxy S24 सीरीज में शानदार कैमरा परफॉर्मेंस होगी। S24 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 10 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (3X ऑप्टिकल जूम) और 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। इसमें पिछले मॉडल के समान कैमरा हार्डवेयर होगा। Galaxy S24 Ultra में कैमरा को अपग्रेड किया गया है। इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा 50 मेगापिक्सल अपग्रेड पेरिस्कोप लेंस (10x या 5x ऑप्टिकल जूम) और और दो कैमरे शामिल हैं जो Galaxy S23 Ultra के समान हैं। सभी S24 सीरीज मॉडल्स 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
  • OS and UI: Galaxy S24 सीरीज Android 14 आधारित One UI 6.1 के साथ लॉन्च होगा जिसमें कंपनी ने चार मेजर ओएस अपडेट्स और 5 वर्षों का सिक्योरिटी पैच अपडेट फ्यूचर में प्रदान करने वाला है
  • Battery and charger: Galaxy S24 में केवल 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट होगा जबकि S24 Plus और S24 Ultra में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा तीनों मॉडल्स में 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 4.5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का समर्थन किया गया है Galaxy S24 में 4000mAh की बैटरी हो सकती है S24 Plus में 4900mAh और Ultra में 5000mAh की बैटरी होगी।
  • Connectivity: Galaxy S24 और S24 Plus में केवल Wi-Fi 6E सपोर्ट होगा जबकि Galaxy S24 Ultra में नवीनतम Wi-Fi 7 वर्जन का समर्थन होगा।तीनों स्मार्टफोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट होगा जिससे आप उन स्थानों से भी दुनिया भर में किसी को भी मैसेज कर सकते हैं जहां नेटवर्क और कनेक्टिविटी नहीं होती इस फीचर का उपयोग मदद के लिए किया जा सकता है।
  • Lancing date: गैलेक्सी S24 सीरीज का अनपैक्ड इवेंट 17 जनवरी 2024 को San Jose, USA में होने वाला है।
Galaxy s24 Cobalt Violet colour design officially image renders
Galaxy s24 colour design officially image renders Cobalt Violet

source

samsung galaxy s24 ultra release date: जाने इसके powerful specification

Galaxy a55 Exynos 1480 Benchmark Scores: जाने गैलेक्सी a55 कितना पावरफुल होने वाला है गैलेक्सी a54 से

Samsung iFixit self-repair program: सैमसंग देगा ओरिजिनल पार्ट खुद से ही रिपेयर कीजिए अब galaxy Z flip 5 और Galaxy z Fold 5

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here