Samsung Galaxy A53 December security update को भारत में शुरू कर दिया गया है यह दिसंबर 2023 का सिक्योरिटी अपडेट आपके डिवाइस की सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी के साथ परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा इस अपडेट में काफी सारे सिक्योरिटी फ्लोर और विनिबिलिटी थे जिन्हें सैमसंग ने इस अपडेट के द्वारा फिक्स किया है
Samsung Galaxy A53 December security update
सैमसंग गैलेक्सी a53 स्मार्टफोन को सैमसंग ने कुछ समय पहले ही एंड्रॉयड 14 बेस्ड वन यूआई 6 का अपडेट भारत में रोल आउट शुरू किया थालेकिन आप सैमसंग ने दिसंबर में का सिक्योरिटी अपडेट भी इंडिया में जारी कर दिया है
इस अपडेट का firmware version A536EXXS8DWLBहै और इसका साइज 264.51MB होने वाला हैआपको अपने डिवाइस को हर महीने सिक्योरिटी अपडेट को चेक करके अपडेट करना चाहिए जिससे आपका डिवाइस ज्यादा से सेफ और सिक्योर रहे
आपको बता दूं कि हाल ही में सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भारत सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की थी जिसमें बताया गया था कि सैमसंग के स्मार्टफोन में काफी सारी सिक्योरिटी फ्ला और vulnerability issue है
जिससे आपके डिवाइस को आसानी से कंट्रोल और आपके सेंसेटिव डाटा को देखा जा सकता है और सैमसंग के इस December security अपडेट में इन्हीं सब प्रॉब्लम को फिक्स किया गया है तो इसे जरूर अपडेट करें
इस अपडेट को करने के लिए अपने डिवाइस के सेटिंग में जाएं इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट और फिर डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें इसके बाद आपको यह सॉफ्टवेयर अपडेट दिखेगा जिसे डाउनलोड करने के बाद अपडेट करते हैं
Samsung Galaxy A14 5G December update को भारत में किया सैमसंग ने शुरू
Samsung Galaxy s23 FE December update को भारत में किया सैमसंग ने शुरू