Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6: का अपडेट इंडिया में रोल आउट हुआ शुरू

0
820
Samsung Galaxy A24 android 14 One UI 6 update rollout in Asia
Samsung galaxy A24

Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6 : सैमसंग ने फाइनली इंडिया में Galaxy A14 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 6.0 का अपडेट रोल आउट शुरू कर दिया है.

और इस अपडेट का One UI बिल्ड वर्जन A146PXXU5CWL6 A146POJM5CWL6A146PXXU5CWL6 इस अपडेट का पैकेज साइज 1705.47 MB के करीब है इसके अलावा इस अपडेट में 1 दिसंबर 2023 का सिक्योरिटी पैच भी शामिल है

Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6मे क्या-क्या नया देखने को मिलेगा।

Samsung one ui new update
Samsung one ui

Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6 में काफी सारा कुछ रिफ्रेश और नया देखने को मिलेगा साथ ही कस्टमाइजेशन के फीचर्स भी दिए गए हैं आईए जानते हैं जो सबसे ज्यादा मेजर चेंज दिखने वाला है.

Quick Settings Panel

अब आपको मिलेगा एक नया क्विक सेटिंग पैनल. जो किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा use किए जाने वाला फीचर्स है सैमसंग ने इसे रिडिजाइन और रिफ्रेश लुक दिया है इसके अलावा रोज use किए जाने वाले कुछ कनेक्टिविटी सेटिंग्स पैनल को और भी ज्यादा आसान कर दिया है.

जिसे यूजर्स काफी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.और use कर सकते हैं यह रिडिजाइन आपको काफी ज्यादा पसंद और आसान लगने वाला है जिससे आपका यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर होने वाला है.

Home Screen and Widgets

इस अपडेट के बाद आपको हम स्क्रीन पर विजिट्स और एप्स को बंद और ओपन करते वक्त। काफी स्मूथ एनीमेशन देखने को मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग ने काफी नए विजेट्स को भी ऐड किया है। और होम स्क्रीन को काफी एनहांस और स्मूथ बनाया गया है। ताकि आप रोज अपनी स्मार्टफोन को use करते वक्त एक बढ़िया स्मूथ एक्सपीरियंस कर सकें.

Fresh Emojis and Redesign

अब आपके चैट कम्युनिकेशन को और भी अच्छा बनाने के लिए। सैमसंग ने इस अपडेट में काफी सारे नए Emojis और कई सारे Emojis को रीडिजाइन और फ्रेश लुक दिया है। जिसे आप अपने चैट मैसेज के दौरान काफी अच्छा और इंगेजिंग मैसेज कम्युनिकेशन कर सकेंगे।

Other features and change

One UI 6.0 अपने साथ काफी ज्यादा सुधार और कस्टमाइजेशंस के फीचर्स लेकर आता है और आपके स्मार्टफोन परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा ऑप्टिमाइज किया गया है इसके अलावा भी आपको कई सारे फीचर्स. गैलरी, सेटिंग्स, लॉक स्क्रीन, होम स्क्रीन, क्लॉक, के साथ और भी जगह पर देखने को मिलने वाला है इस अपडेट के बाद आपको काफी बेहतर एक्सपीरियंस और नए रिफ्रेश लुक देखने को मिलने वाला है

Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6 में नए वर्जन के साथ ऐप्स सपोर्ट

One UI 6.0 अपडेट में आपको सैमसंग के बहुत सारे ऐप्स नये वर्जन के साथ देखने को मिलेगा. इसके आलावा इन सभी एप्स को काफी ज्यादा स्मूथ और स्टेबल के साथ इनके फीचर्स को भी एनहांस किया गया है.

  • AR Zone
  • Galaxy Wearable
  • Samsung Kids
  • Samsung Notes
  • Samsung Health
  • SmartThings
  • Galaxy Shop
  • Samsung
  • Members
  • Calculator
  • Voice Recorder

इसके अलावा सैमसंग कुछ यूनिक एप्स का भी सपोर्ट दे रहा है. जो अभी तक सिर्फ flagship फोन में ही देखने को मिलता था. यह ऐप काफी एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं. आप अपने डिवाइस को हमेशा अपडेट रखिए ताकि आप भी इन सभी लेटेस्ट ऐप को use करके बेहतर एक्सपीरियंस कर सके.

Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6 अपडेट के बारे में जानकारी

Samsung android 14 update
Android 14
  • Build Version: इस अपडेट में Samsung Galaxy A14 का बिल्ड version A146PXXU5CWL6 A146POJM5CWL6A146PXXU5CWL6 है. जिसमें कई सुधार और optimize किए गये हैं.
  • Size: यह काफी बड़ी अपडेट है. जिसका साइज 1705.47 MB है जो कि अपने साथ काफी सारा चेंज और नई फीचर्स के साथ इंप्रूवमेंट लेकर आता है.
  • Security Updates 2023: इस अपडेट के साथ इसमें लेटेस्ट 1 दिसंबर 2023, का सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है जिससे आपके डिवाइस की सिक्योरिटी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और आपका डिवाइस काफी ज्यादा सुरक्षित हो जाता है

Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6 का अपडेट अपने फोन में कैसे करें?

Samsung Galaxy A14 के यूजर अपने डिवाइस में Android 14-based One UI 6.0 का अपडेट कैसे करें उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फालो करे:

  1. अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जायें.
  2. सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करे.
  3. डाउनलोड एंड इंस्टॉल सिलेक्ट करें.

ध्यान देने योग्य बातें:- इस फाइल का डाउनलोड साइज काफी बड़ा है तो अपडेट शुरू करने से पहले ध्यान रहें की आपका डिवाइस कम से कम 80% चार्ज और एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ा हो तभी आप इस अपडेट प्रक्रिया को शुरू करें

Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6 फाइनल निष्कर्ष

अगर आपके मन में है कि इस अपडेट को करना चाहिए कि नहीं या फिर इस अपडेट के बाद कोई दिक्कत तो नहीं होगी। तो मैं आपको बता दूं कि इस अपडेट के बाद आपके डिवाइस का परफॉर्मेंस, सिक्योरिटी और कई सारे नए फीचर्स के साथ रिफ्रेश लुक देखने को मिलेगा अगर आप इन सभी का अनुभव और एक्सपीरियंस करना चाहते हैं

तो इसे अपडेट को जरूर करें और आपका डिवाइस इस अपडेट के बाद काफी ज्यादा सेफ एंड सिक्योर भी बना रहेगा अगर आपको बैटरी में थोड़ी परफॉर्मेंस कम देखने को मिल रही है तो वह दो से तीन दिन use करने के बाद आपका डिवाइस स्टेबल और बेहतर बैटरी बैकअप देने लगेगा.

Samsung Galaxy A14 android 14 One UI 6 update rollout india

source

Security patch update all samsung device:क्या आपका भी डिवाइस इस लिस्ट में है

android 14 samsung: की सभी डिवाइस लिस्ट जाने आपके phone में अपडेट मिलेगा कि नहीं

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here