Galaxy s24 satellite connectivity features confirm: सैमसंग के s24 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने वाला है

0
1040

Galaxy s24 satellite connectivity features confirm: सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी s24 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने वाली है यह बिल्कुल कंफर्म न्यूज़ हो गया है यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स उन गैलेक्सी यूजर्स की काफी मदद करने वाला है जो लोग ट्रैवलिंग के ज्यादा शौकीन हैं और जहां पर किसी प्रकार का नेटवर्क कनेक्टिविटी अवेलेबल नहीं होता

Galaxy s24 satellite connectivity features confirm

Galaxy s24 satellite connectivity features confirm coming soon s24 series
Galaxy s24 satellite connectivity features confirm

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज में काफी सारे लिक्स आ चुके हैं जिनमें से एक सैटेलाइट कनेक्टिविटी की फीचर्स का काफी leaks आ रहा था लेकिन इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स को अब लाइव देखा जा चुका है जो की कंफर्म हो चुका है कि अब आने वाले गैलेक्सी s24 सीरीज में यह फीचर्स गैलेक्सी यूजर्स को मिलने वाला है

सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स एप्पल ने सबसे पहले अपने आईफोन 14 सीरीज में लाया था जो कि अब एप्पल के आईफोन 15 सीरीज में भी यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स है एप्पल ने इसे इमरजेंसी SOC सैटेलाइट फीचर्स से इंट्रोड्यूस किया था जिन्हें आप इमरजेंसी और नेटवर्क नहीं होने पर इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते थे

लेकिन अब सैमसंग भी फर्स्ट टाइम अपने s24 सीरीज में यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स लाने वाला है इस फीचर्स को सैमसंग के s24 सीरीज में स्क्रीनशॉट इमेज में देखा गया है इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स का use आप इमरजेंसी में टेक्स्ट मैसेज करने के लिए कर सकते हैं

इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स का use आप तभी कर सकते हैं जब आप ऐसे लोकेशन पर हैं जहां पर कोई भी नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है तब आप उस समय सैमसंग के इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी के द्वारा इमरजेंसी टेक्स्ट भेज सकते हैं

और इस फीचर्स फीचर्स को सैमसंग अपने गैलेक्सी s24 गैलेक्सी, s24 प्लस गैलेक्सी, s24 अल्ट्रा, स्मार्टफोन में देने वाला है जिसे आप इमरजेंसी में इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी के द्वारा टेक्स्ट मैसेज ग्लोबल में कहीं पर भी भेज सकते हैं

Samsung ने अपना 5G NTN technology डिवेलप किया है, जो two-way satellite communication को सपोर्ट करता है और यह 3GPP के define standard को support करता है

source

One UI 6.1 generative AI wallpaper

Samsung AI battery protection mode

Galaxy S24 Ultra and S23 Ultra design compared

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here