Galaxy s24 AI feature: ये है सभी गैलेक्सी s24 सीरीज के पावरफुल AI, फीचर्स.

0
887

Galaxy s24 AI feature: लोग सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जहां पर सैमसंग अपना flagship स्मार्टफोन गैलेक्सी s24 सीरीज को लांच करेगा लोगों में काफी ज्यादा उत्साह तब बढ़ गया है जब लोगों को पता चला कि Galaxy s24 AI feature इंटीग्रेशन के साथ होगा और यह AI, काफी जगहों पर सैमसंग ने इंटीग्रेटेड किया है जो की यूजर्स को काफी नया एक्सपीरियंस करवाने वाला है और इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं

Galaxy s24 AI feature

Galaxy s24 AI feature all AI
Galaxy s24 AI feature
  • AI Video Processing:आने वाला सैमसंग डिवाइस काफी बेहतर वीडियो प्रोसेसिंग करने वाला है जिसमें कम रोशनी में भी एक स्टेबल और एक्स्पोज़र को बैलेंस आउट करके हर मोमेंट को कैप्चर करेगा
  • Erase Video Subjects: अब आप वीडियो में से किसी सब्जेक्ट को सिलेक्ट करने के बाद पूरा वीडियो मीटा सकते हैं और अपने अनुसार उसे एडिट कर सकते हैं
  • Photo Border Expansion: अब आप किसी फोटो के बॉर्डर को और भी बढ़ा सकते हैं जैसे की आप कोई इमेज या फोटो खींचते हैं और उसमें बॉर्डर पर कोई पाट कटा हुआ है तो उसे AI रीजेनरेट करके अच्छी तरीके से फोटो के साथ मैच करते हुए बॉर्डर साइज को और बढ़ा देगी और ऐसा फीचर्स आपके गैलरी में देखने को मिलने वाला है
  • On-Device AI Chatbot:सैमसंग अपना खुद का एक चैट बोट होगा जो गैलेक्सी यूजर्स के पूछे जाने वाले सवालों के जवाब और प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन देने में सक्षम होगा हालांकि इसका कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है लेकिन काफी सारे leak और रयूमर्स से पता चला है कि यह गैलेक्सी डिवाइस में होने की बहुत ही ज्यादा संभावना है.
  • Post-Call Information Processing: अब आप जो भी कॉल पर बात करेंगे उसके बाद AI conversation उस काल को प्रोसेस करेगा और उसमें से इंपोर्टेंट इनफार्मेशन को निकाल कर उसे कैलेंडर में उस तारीख को ऐड कर देगा जो की काफी पावरफुल फीचर्स होने वाला है और यह यूजर्स को काफी पसंद आएगा
  • Organised Samsung Notes: अब आपके सैमसंग नोट में अनोर्गनाइज्ड तरीके से लिखे हुए शब्दों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा एक क्लिक में उसे ऑर्गेनाइज तरीके से समराइज कर सकते हैं जिसमें बुलेट प्वाइंट, फॉर्मल फॉर्मेटिंग शामिल भी रहेंगे।
  • AI-Generated Wallpapers: सैमसंग ने एक नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है जिसे हम generative AI wallpaper, कहते हैं इस फीचर्स का मतलब है कि आपके फोन में वॉलपेपर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के द्वारा जेनरेट किया जा सकता है. हालांकि इसमें गूगल जैसा वॉलपेपर में एनिमेशन देखने को नहीं मिलेगा लेकिन यह वॉलपेपर फिर भी आपके फोन को एक नया और खूबसूरत लुक देने के लिए काफी होने वाले हैं और इसे अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं
  • Live Translate During Calls: इस फीचर से आप दुनिया में किसी से भी उसके नेटिव लैंग्वेज में बात कर सकते हैं यह फीचर्स काल के दौरान एक दूसरे की भाषा को उसके नेटिव लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता रहेगा और यह सब प्रक्रिया लाइव होगाइस फीचर्स की मदद से दुनिया में काफी सारे लोग एक दूसरे के साथ आसानी से जुड़ पाएंगे और बात कर पाएंगे
  • Battery protection mode: One ui 6.1 में यह बैटरी प्रोटेक्शन फीचर्स जो की तीन मोड्स के साथ आने वाला है जिससे बैटरी 100% चार्ज होने से से पहले इन 3 मोड्स के पैरामीटर पर जाकर रुक जाएगा जिससे आपकी बैटरी हेल्थ को प्रोटेक्ट करेगा और आपकी बैटरी काफी लंबे समय तक चलने वाली है इसके अलावा आपका बैटरी काफी अच्छा परफॉर्मेंस देगा।
  • Samsung Keyboard: सैमसंग कीबोर्ड जिसमें कई सारे AI, मॉडल के ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं जिसमें से PaLM2, GPT4, Gecko, Scs इसके अलावा दो नए लैंग्वेज मॉडल देखने को मिला जिसमें LLM (large language model) और on-device देखने को मिला
Battery protection Galaxy s24 mode
Galaxy s24 AI feature battery protection

सैमसंग फैंस को अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा बस एक महीने और इसके बाद Galaxy s24 AI feature के साथ सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में पता लगने वाला है

source

Samsung Gauss AI training academic papers: सैमसंग ने किया इस एकेडमी से कोलैबोरेशन किया देगा 20,000 Pepers सीखेगा Gauss AI,

Samsung Keyboard AI features leaks One ui 6.1 मे मिलेगा यह powerful फीचर्स

Galaxy s24 satellite connectivity features confirm: सैमसंग के s24 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने वाला है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here